हल्द्वानी(। उत्तराखंड सेवानिवृत्त कार्मिक समन्वय समिति की बुधवार को बैठक हुई। इसमें गोल्डन कार्ड का लाभ नहीं मिलने को लेकर पेंशनरों ने नाराजगी जाहिर की। इसके अलावा कई मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा की गई। संघ भवन बद्रीपुरा में हुई बैठक की अध्यक्षता नवीन चंद्र कांडपाल ने की। समिति के संयोजक वीर सिंह बिष्ट के समक्ष विभिन्न पेंशनरों एवं सीनियर्स सिटीजन ने गोल्डन कार्ड का लाभ न मिलने की समस्या रखी। वक्ताओं ने सीनियर्स सिटीजन के स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं सम्मान के मुद्दों पर गहन चर्चा की और इसके समाधान के लिए शीघ्र एक शिष्टमंडल के जिला प्रशासन, नगर निगम हल्द्वानी और आयुक्त कुमाऊं मिलने का निर्णय लिया। यहां सेवानिवृत्त कार्मिक समन्वय समिति हल्द्वानी का विस्तार किया गया। जेसी पन्तोला को कोषाध्यक्ष, बीडी शर्मा को प्रचार प्रसार मंत्री और विजय तिवारी को सचिव नियुक्त किया गया। बैठक में संरक्षक पीसी जोशी, लीलाधर पांडेय, पान सिंह मेहरा, विजय तिवारी, डीडी जोशी, इंजी.जेएस कन्याल आदि रहे।