देहरादून(। आपसी विवाद में रिटायर फौजी पर चाकू से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। घायल के परिवार को पुलिस से घटना का पता लगा। सहस्रधारा रोड स्थित अमन विहार में मंगलवार को हुई घटना में युवक की मां की शिकायत पर रायपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसओ रायपुर गिरीश नेगी ने बताया कि अमन विहार में मंगलवार को एक घायल युवक मिला। उस पर चाकू से हमला किया गया था। उपचार के लिए दून अस्पताल लेकर गए। वहां उसकी पहचान सिंकदर बोहरा निवासी तपोवन रोड के रूप में हुई। मौके पर घायल की माता आशा बोहरा पहुंची। उन्होंने बताया कि बेटा फौज से रिटायर हुआ है। आरोप है कि उस पर राहुल सैनी ने चाकू से वार किए हैं। मयूर विहार चौकी इंचार्ज राजीव धारीवाल ने बताया कि राहुल सैनी का अपनी पत्नी को लेकर सिंकदर से विवाद चल रहा है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है।