खाया हुआ सरकारी राशन लौटाओ, वरना दर्ज करेंगे मुकदमा
अल्मोड़ा। अपात्र राशन कार्ड धारकों के खिलाफ विभाग का अभियान जारी है। ‘पात्र को हां अपात्र को ना अभियान के तहत जिला पूर्ति विभाग की टीम ने हवालबाग ब्लक के कुज्याड़ी गांव में निरीक्षण किया। विभाग ने चार अपात्र लोगों से जुलाई से अब तक लिया गया सरकारी राशन लौटाने का आदेश जारी किया है। जिला पूर्ति अधिकारी दिव्या पांडे ने बताया कि विभाग की ओर से लगातार अभियान जारी है। उन्होंने बताया कि कुज्याड़ी गांव में 13 अपात्र लोगों ने राशन कार्ड जमा कराया। उन्होंने बताया कि तारा देवी पत्नी बचे सिंह, अंबा देवी पत्नी लक्ष्मी दत्त, शोभा देवी पत्नी बिशन सिंह और जमुना देवी पत्नी देव सिंह से राशन कार्ड से से संबंधित जानकारी मांगी गई। उक्त राशन कार्डधारकों ने सहयोग नहीं किया। बताया कि इसके बाद मामले में एसडीएम सदर अल्मोड़ा से राशन कार्ड धारकों की आर्थिक स्थिति की जांच की गई। इस पर तहसीलदार अल्मोड़ा ने जांच आख्या में स्पष्ट किया गया है कि संबंधित राशन कार्ड धारकों की पारिवारिक मासिक आय 15 हजार रुपये से अधिक है। इसके कारण सभी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के राशन कार्ड अपात्र हैं। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि जांच के बाद पूर्ति निरीक्षक कटारमल को निर्देशित किया गया है कि वह अपात्र राशन कार्ड धारकों से जुलाई, 2022 से आज तक उनके द्वारा लिये गए खाद्यान्न की वसूली की प्रक्रिया शुरू करें। यदि नोटिस के सात दिन बाद भी कार्डधारक खाद्यान्न का भुगतान नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए।