परिवार से बिछड़े किशोर को वापस मिलाया
जयन्त प्रतिनिधि
कोटद्वार : जनपद पुलिस ने परिवार से बिछड़े एक किशोर को सकुशल उसके परिवार के सुपुर्द कर दिया है। किशोर अपने ताऊ जी से श्रीनगर में बिछड़ गया था।
पुलिस के अनुसार गत शनिवार को पुलिस ने एक किशोर को पौड़ी चुंगी श्रीनगर क्षेत्र में घूमता हुआ पाया। युवक से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम अमित उम्र 15 वर्ष बताई। अमित ने बताया कि वह ग्राम ढूंगमंधार, टिहरी गढ़वाल का रहने वाला है और कक्षा नौ में पढ़ता है। उसने बताया कि वह अपने ताऊ जी गोविंदलाल के साथ गांव से रिश्तेदारी में आया था। जो श्रीनगर में ताऊ जी से बिछड़ गया। पुलिस बड़ी मशक्कत के बाद किशोर के परिजनों से संपर्क किया और रविवार को उनके सुपुर्द कर दिया।