बदला-बदला नजर आ रहा विधानसभा चुनाव नामांकन
देहरादून। देहरादून कलक्ट्रेट परिसर में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन चल रहा है। इस बार कोविड की गाइडलाइन के कारण नामांकन के दौरान काफी सख्ती है। पहले के चुनावों में कलक्ट्रेट के आसपास जो माहौल होता था, वह पूरी तरह बदला-बदला नजर आ रहा है। न भीड़ दिखाई दे रही और न गाजे-बाजे का शोर है।
कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। आचार संहिता में भीड़भाड़ पर लगाम के लिए जिले में धारा 144 लागू है। निर्वाचन आयोग ने नामांकन कक्ष में प्रवेश के लिए प्रत्याशी के साथ दो प्रस्तावकों को जाने की अनुमति दी है। इसका असर भी नजर आ रहा है। पिछले विधानसभा चुनावों के मुकाबले कई बदलाव नामांकन स्थल के पास नजर आ रहे हैं। कलक्ट्रेट की तरफ जाने वाले रास्तों पर भीड़ रोकने के लिए बैरियर लगा दिए गए हैं। बीते वर्षों के चुनाव में प्रत्याशी नामांकन के लिए जाते थे तो वह काफी दूर से भीड़ के साथ जुलूस निकालते थे। नारेबाजी के साथ ही ढोल नगाड़े बजते थे। इससे शहर का ट्रैफिक भी बाधित होता था। इस दफा ऐसा कुछ नजर नहीं आ रहा है। प्रत्याशियों के साथ भीड़ नहीं है तो वह एक वाहन से कब नामांकन के लिए पहुंच जा रहे हैं, पता ही नहीं लग रहा है। नामांकन के दौरान भी प्रत्याशी और प्रस्तावकों के लिए मास्क पहनान अनिवार्य है। मंगलवार को नामांकन भी कम हुए।