चम्पावत()। राजस्व विभाग ने ढेरनाथ के ग्राम बुंगा फर्त्याल और डुंगरी फर्त्याल में 20 नाली अवैध रुप से उगाई भांग की खेती नष्ट की। डीएम मनीष कुमार के निर्देश पर शुक्रवार को पटवारी क्षेत्र ढेरनाथ के ग्राम बूंगा फर्त्याल और डूंगरी फर्त्याल में विशेष अभियान चलाकर राजस्व विभाग की टीम ने लगभग 20 नाली भूमि पर लगी अवैध भांग की फसल को नष्ट कर दिया। टीम ने ग्रामीणों को चेतावनी दी कि भविष्य में अवैध खेती पाए जाने पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों को जागरूक करते हुए बताया गया कि भांग जैसी अवैध खेती समाज और विशेषकर युवाओं के भविष्य के लिए हानिकारक है, जो सामाजिक ढांचे को भी नुकसान पहुंचाती है। डीएम ने कहा कि प्रशासन का लक्ष्य चम्पावत को नशा मुक्त बनाना है। इसके लिए राजस्व विभाग, पुलिस और अन्य विभाग मिलकर नशे के कारोबार और अवैध गतिविधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्रवाई जारी रखेंगे।