चम्पावत में राजस्व कर्मियों ने प्रदर्शन किया
चम्पावत। चम्पावत में राजस्व कर्मचारियों की हड़ताल जारी है। कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने शीघ्र मांग पूरी नहीं किए जाने पर आंदोलन जारी रखने की बात कही। कर्मचारियों की हड़ताल से लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। चम्पावत तहसील में शनिवार को राजस्व कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। संगठन अध्यक्ष पुष्कर नाथ गोस्वामी की अध्यक्षता में हुई गोष्ठी में कर्मचारियों ने राजस्व निरीक्षक व रजिस्ट्रार कानूनगो के पदों को एकीत नहीं करने, समान कार्य समान वेतन देने, 16वें बैच के राजस्व निरीक्षक प्रशिक्षण व राजस्व निरीक्षक क्षेत्रों के पुनर्गठन करने और सम्वर्गीय कार्मिको को उच्चीत वेतनमान का लाभ देने की मांग की। धरना प्रदर्शन में मोहित मेहता, संजय उनियाल, शंकर बंग्याल, राजीव मेहरा, नीरज कुमार, अनिल कुमार, दीपा, कुसुम गोस्वामी, मनीषा अटवाल, अनुज उप्रेती, अमित सीपाल, दीपक बोहरा, रेखा, जीवंती कलौनी और उमेश जोशी आदि मौजूद रहे।