जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पर्वतीय राजस्व निरीक्षक, राजस्व उपनिरीक्षक एवं सेवक संघ शाखा पौड़ी ने पुलिस कार्यों में हो रही कठिनाईयों व विभिन्न समस्याओं के हल की मांग को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी से मुलाकात की।
इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों ने जल्द ही समस्याएं हल करने की मांग उठाई। कहा कि जनवरी तक समस्याएं हल नहीं होने पर संघ पुलिस कार्य छोड़ने को बाध्य होगा। शुक्रवार को डीएम से मिलते हुए संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि नए कानून के तहत किसी मामले में गिरफ्तारी, बरामदगी, खाना तलाशी की प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जानी है, जिसके लिए कम से कम 3 से 4 कर्मचारियों की आवश्यकता होती है, लेकिन राजस्व उपनिरीक्षकों के साथ कोई अन्य कर्मचारी नहीं होने से पुलिस कार्य करने में दिक्कतें हो रही है। वहीं, गंभीर अपराधों में साक्ष्य एकत्रित करने को लेकर एफएसएल के विशेषज्ञों के द्वारा साक्ष्य एकत्रित किए जाने का प्रावधान किया गया है। राजस्व पुलिस के पास ऐसी कोई इकाई नहीं होने से ऐसे मामलों में साक्ष्य एकत्रित करने में दिक्कतेंं हो रही है।