कार्यबहिष्कार कर रहे राजस्व उप निरीक्षकों की जांच हो रू विधायक

Spread the love

काशीपुर। विधायक आदेश चौहान ने डीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को देकर कहा है कि काशीपुर तहसील में नियुक्त राजस्व उप निरीक्षक को विजिलेंस टीम ने रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। तहसील जसपुर में नियुक्त राजस्व उप निरीक्षकों ने गिरफ्तार किए गए राजस्व उप निरीक्षक के समर्थन में कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। इस कारण जनता के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। कहा कि भ्रष्ट कर्मचारियों के समर्थन में बैठे कर्मचारियों की जांचकर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए। यहां गजेंद्र चौहान, राहुल गहलोत, आफताब अंसारी, मोइनुद्दीन, सर्वेश चौहान आदि मौजूद रहे।
जसपुर में भी हड़ताल पर गए पटवारी
काशीपुर तहसील में नियुक्त लेखपाल को विजिलेंस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के विरोध में लेखपाल संघ के नेतृत्व में जसपुर तहसील के उप निरीक्षकों ने भी प्रदर्शन किया। साथ ही प्रकरण की निष्पक्ष मजिस्ट्रेटी जांच कराने की मांग को लेकर तहसीलदार जसपुर कार्यालय के बाहर तीन दिवसीय हड़ताल शुरू कर दी। यहां रवीश कुमार, धीरेंद्र, इंदु भट्ट, फरहा, तबस्सुम आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *