डीएम ने की पूर्णागिरि रोपवे निर्माण कार्यों की समीक्षा
चम्पावत। डीएम विनीत तोमर ने पूर्णागिरि रोपवे निर्माण को लेकर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। बैठक में जिला पर्यटन विकास अधिकारी ने बताया कि स्वतंत्र इंजीनियर नहीं मिलने से निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है। डीएम ने संबंधित कंपनी और पर्यटन विभाग को रोपवे का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। सोमवार को कलक्ट्रेट में डीएम ने पूर्णागिरि रोपवे निर्माण के कार्यों की जानकारी ली। जिला पर्यटन विकास अधिकारी लता बिष्ट ने बताया कि पूर्णागिरि रोपवे का निर्माण पीपीपी मोड के तहत होना है। उन्होंने बताया कि दिल्ली की केआर कंस्ट्रक्शन कंपनी को रोपवे बनाने का जिम्मा दिया गया है। बताया कि रोपवे का सर्वे और शिलान्यास हो चुका है। कहा कि एमओयू के तहत स्वतंत्र इंजीनियर की तैनाती मुख्यालय से की जानी है। बताया कि इस संबंध में मुख्यालय ने शासन को बीते 15 अप्रैल को पत्र भी लिखा है।