पैरालीगल वालंटियर्स के कार्यों की समीक्षा की
अल्मोड़ा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा की ओर से शनिवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में पैरालीगल वालंटियर्स के कार्यों की समीक्षा की गई। साथ ही प्लान अफ एक्शन के तहत किये जाने वाले कार्यों की जानकारी दी। जिला न्यायालय में आयोजित बैठक में विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव शचि शर्मा ने नालसा योजना के तहत दवाओं के दुरुपयोग और नशीली दवाओं के खतरे से पीड़ितों के लिए कानूनी सेवाएं, सामाजिक मानसिक और शारीरिक संकट पैदा करने वाली नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव के बारे में व साइबर अपराध, महिलाओं के अधिकार, एसिड अटैक, घरेलू हिंसा, कर्मकार प्रतिकार अधिनियम, सालसा-नालसा अनलाइन पोर्टल आदि की जानकारी दी। साथ ही प्लास्टिक का उपयोग ना करने को जैविक एवं अजैविक कूड़े के संबंध में जानकारी दी गई। इस मौके पर सहायक श्रम आयुक्त राजेंद्र सिंह ने पैरा लीगल वालंटियर को श्रम विभाग की ओर से चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।