विधानसभा मतदान नामावली का पुनरीक्षण कार्य शुरू
चमोली। विधानसभा निर्वाचक नामावली 2023 की अर्हता तिथि के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मंगलवार को उप जिला निर्वाचन अधिकारी व अपर जिलाधिकारी ड़ अभिषेक त्रिपाठी ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रकाशन 9 नवंबर किया गया है। 9 नवम्बर से 8 दिसम्बर तक दावे, आपत्ति दाखिल करने की तिथि निर्धारित है। जिले के सभी 574 मतदान केन्द्रों पर 19 व 20 नवंबर और 3 और 4 दिसंबर को विशेष अभियान चलाकर दावे, आपतियां प्राप्त की जाएंगी। 26 दिसम्बर को इनका निस्तारण, 5 जनवरी फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का अन्तिम प्रकाशन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 1 जनवरी की अर्हता तिथि के आधार पर चार तिथियों 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्तूबर को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नागरिकों से आवेदन लिया जाएगा। बैठक में कांग्रेस से रविन्द्र नेगी, भाजपा से मोहन प्रसाद, सीपीआई से ज्ञानेन्द्र खंतवाल, योगेन्द्र सिंह बिष्ट, डीएस अधिकारी सहित निर्वाचन विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।