जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई को मारने वाले कैदी को करोड़ों का इनाम

Spread the love

नई दिल्ली। लॉरेंस बिश्नोई को लेकर करणी सेना चीफ राज शेखावत ने एक बार फिर बड़ा एलान किया है। हाल ही में राज शेखावत ने एलान किया था कि जो भी लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करेगा उसे 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपए इनाम दिया जाएगा।
करणी सेना ने कैदियों को दिया ऑफर
वहीं, हत्या करने वाले परिवार की सुरक्षा करनी सेना करेगा। वहीं, अब करणी सेना चीफ ने एक बड़ा एलान किया है। उन्होंने कहा कि यह ऑफर साबरमती जेल में बंद कैदियों के लिए भी है। इसका मतलब ये है कि जिस जेल में लॉरेंस बिश्नोई बंद है, उस जेल में मौजूद कोई भी कैदी अगर लॉरेंस की हत्या करता है तो बिश्नोई गैंग को करनी सेना 1,11,11,111 इनाम देगी।
लॉरेंस के पीछे क्यों पड़ी है करणी सेना?
बता दें कि पिछले साल 5 दिसंबर को सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या हुई थी। इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। सुखदेव सिंह गोगामेडी की उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
लॉरेंस बिश्नोई ने बढ़ा दी है सलमान खान की टेंशन
पिछले कुछ सालों से लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े लोग लगातार एक्टर सलमान खान को धमकी दे रहे हैं। वहीं, कुछ दिनों पहले एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी भी बिश्नोई गैंग ने ही ली थी।
दरअसल, बिश्नोई गैंग की मांग है कि सलमान खान बिश्नोई समाज से माफ मांगे, क्योंकि उसने काले हिरण का शिकार किया था। बता दें कि काला हिरण शिकार मामला अभी भी कोर्ट में चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *