50 हजार का इनामी आठ साल बाद गिरफ्तार
रुड़की। किशोरी के अपहरण के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को आठ साल बाद गिरफ्तार किया है। जिसपर पचास हजार का इनाम था। आरोपी राज मिस्त्री पुलिस के डर से बिहार से अपनी संपत्ति बेचकर नेपाल फरार हो गया था। तभी से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। पुलिस के अनुसार, बुग्गावाला थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक ने 13 जनवरी 2016 को पुलिस को तहरीर दी थी। तहरीर में बताया था कि उसकी 14 साल की बहन को संदीप गिरी निवासी गांव रामपुरवा थाना मुफसील जिला बेतिया बिहार बहलाफुसलाकर अपहरण कर ले गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर लिया था। पुलिस ने जांच की तो पता चला था कि आरोपी बंदरजुड़ में बन रहे आईटीआई भवन के निर्माण में काम करता था। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए बिहार में उसके घर पर दबिश दी, लेकिन आरोपी का पता चल पाया। इस बीच पुलिस को पता चला कि आरोपी अपनी पूरी संपत्ति बेचकर नेपाल फरार हो गया है। इस पर 14 दिसंबर 2022 को डीआईजी ने आरोपी पर 50 हजार के इनाम की घोषणा की थी। तभी से पुलिस आरोपी के बिहार स्थित घर और हरिद्वार में उसके परिचितों पर नजर रखे हुए थी। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी अपने किसी काम से ट्रेन से हरिद्वार आ रहा है। इस पर पुलिस हरिद्वार, रुड़की और लक्सर स्टेशन पर अलर्ट हो गई। शनिवार को पुलिस ने आरोपी को रुड़की रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया और बुग्गावाला थाने पर ले आई। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।