इनामी वारंटी को किया गिरफ्तार
श्रीनगर गढ़वाल : कीर्तिनगर पुलिस ने एक इनामी वारंटी को गिरफ्तार किया है। कीर्तिनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक देवराम शर्मा ने बताया कि पांच साल से फरार चल रहे एक वारंटी को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि वारंटी पर चोरी का मामला चल रहा था और न्यायालय से पैरोल के बाद 2020 से फरार था। उन्होंने बताया कि पंकज लाल उर्फ पंकज पंवार (30) पुत्र राकेश लाल निवासी ग्राम अमकोटी खण्डाह, पौड़ी गढ़वाल को कीर्तिनगर में रिश्तेदारी में विवाह समारोह से गिरफ्तार किया है। बताया कि वारंटी पर 1500 का इनाम घोषित किया गया था। शर्मा ने बताया की वारंटी को न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक निरीक्षक मोहन प्रसाद रतूड़ी, देवेन्द्र आदि शामिल थे। (एजेंसी)