राइस मिल में मशीन ठीक करने आए मैकेनिक की संदिग्ध अवस्था में मौत
नैनीताल। राइस मिल में मशीन ठीक करने आए काशीपुर के एक बुजुर्ग की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। उसका शव हाइवे किनारे सुबह पड़ा मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जिला उधमसिंहनगर के चौकी कटोराताल तुफेलबाग निवासी नासिर हुसैन पुत्र इनायत हुसैन मैकेनिक है। मंगलवार की सुबह वह रामनगर के चिल्किया गांव में राइस मिल में काशीपुर से बस से मशीन ठीक करने के लिए आया था। दोपहर बाद वह मिल से चला गया था। शाम पांच बजे मिल से किसी कर्मचारी ने नासिर के स्वजनों को फोन किया। उसने बताया कि नासिर बिना बताए मिल से चले गए हैं। इसके बाद स्वजनों ने उनकी गई जगह तलाश की। मोबाइल नहीं रखने की वजह से उनसे स्वजनों की बात नहीं हो पाई। बुधवार सुबह चिल्किया स्थित राइस मिल से आधा किलोमीटर दूर हाइवे किनारे एक शव पड़ा मिला। पुलिस ने शव के संबंद्ध में जांच की। शव की शिनाख्त नासिर हुसैन के रूप में की गई। स्वजनों ने मामले को संदिग्ध बताया। मृतक के पुत्र राशिद ने बताया कि उसके पिता के सिर पर हल्की चोट है। नाक से खून भी आ रहा था। बहरहाल पुलिस ने शव को पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के चार लड़के व तीन लड़की है। कोतवाल अबुल कलाम ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है। मौत की असल वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही पता चल पाएगी।