उत्तराखंड

राइस मिलर्स की हड़ताल से नहीं हुई धान की खरीद

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

रुद्रपुर। ऊधमसिंह नगर में राइस मिलर्स की हड़ताल के चलते धान खरीद नहीं हो पा रही है। मंगलवार को मंडी में 35 ट्रली धान लेकर किसान पहुंचे हुए थे। लेकिन राइस मिलर्स की हड़ताल के कारण धान की खरीद शुरू नहीं हो पाई। मंडी में धान खरीद को लेकर चल रहे गतिरोध के कारण आरएमओ ने राइस मिलर्स और किसानों से अलग-अलग वार्ता की। इस दौरान किसानों ने आज यानी बुधवार को तौल शुरू नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। मंगलवार को आरएमओ लता मिश्रा से मिले राइस मिलर्स ने कहा कि जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाती, तब तक धान की खरीद नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा यह निर्णय वैसे ही राज्य स्तर पर होना है। राइस मिलर्स से वार्ता के बाद आरएमओ ने किसानों से बात की। किसानों ने कहा बेवजह उन्हें परेशान किया जा रहा है। वह अपना धान औने-पौने दामों में राइस मिलर्स को बेचने के लिए मजबूर हैं। कहा उनका मंडी में मंगलवार को आया धान खरीदा जाए। किसानों ने बुधवार से धान की खरीद नहीं होने पर सड़क पर आंदोलन की चेतावनी दी। जिस पर आरएमओ ने कहा जिलाधिकारी ऊधम सिंह नगर ने राइस मिलर्स की बैठक बुलाई है। जिसमें राइस मिलर्स की मांगों का समाधान होने की उम्मीद है। उसके बाद धान की खरीद शुरू की जाएगी। फिलहाल मंडी में आया 17 प्रतिशत से कम नमी वाले धान को सरकारी कांटों में भेज दिया है। जबकि अन्य धान किसानों को सुखाकर लाने को कहा गया है। किसानों ने कहा आगे की रणनीति राइस मिलर्स और प्रशासन की होने वाली बैठक के बाद तय की जाएगी। यहां भाकियू के जिलाध्यक्ष गुरुसेवक सिंह, चढूंनी गुट के ब्लक अध्यक्ष मनजिंदर सिंह भुल्लर, जसविंदर सिंह, जसपाल सिंह, जरनैल सिंह, हरगोविंद सिंह, अवतार सिंह, दलजीत सिंह, अमन सिंह, एसएमआई जगदीश कलोनी, एडीओ सहकारिता अपर्णा वल्दिया, राइस मिल एसोसिएशन अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, अनिल बत्रा, पवन अरोड़ा, बलवंत सिंह, ललित मित्तल, योगेश गर्ग आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!