मंडी में धान बेचेन पर राइस मिलर्स देंगे प्रोत्साहन राशि
काशीपुर। मंडी समिति परिसर में राइस मिलर्स को बैमौसमी धान बेचने पर किसानों को दस रुपये प्रति कुंतल की प्रोत्सान राशि मिलेगी। राइस मिलर्स एक जून से मंडी में धान की खरीद करेंगे। मंगलवार को मंडी समिति सभागार में हुई किसान एवं राइस मिलर्स की बैठक में इस पर निर्णय लिया गया।
उपसभापति सरवन सिद्घू ने कहा किसान अपनी षि उपज को बेचने के लिए काशीपुर मंडी समिति में जाते हैं। व्यापारी एवं राइस मिलर भी षि उपज वहां जाकर खरीदते हैं। इससे दोनों का षि उपज लाने और ले जाने में समय एवं पैसा खर्च होता है। उन्होंने दोनों पक्षों से मंडी समिति में ही अपनी षि उपज बेचने खरीदने का अनुरोध किया। दोनों पक्षों के सदस्यों ने कहा कि मंडी समिति अपनी दुकानों को खाली कराएं। ताकि व्यापारी उसमें बैठकर षि उपज खरीद सकें। राइस मिल एसोसिएशन अध्यक्ष मयंक अग्रवाल ने कहा कि मंडी समिति में उनके नाम दुकानें अलट हैं। अधिवक्ताओं, लेखपालों, दस्तावेज लेखकों ने अवैध कब्जा कर रखा है। जबकि वह दुकानों का किराया मंडी समिति को दे रहे हैं। उन्होंने कहा मंडी समिति दुकानें खाली कराए। व्यापारी एक जून से मंडी समिति में दुकानों में बैठकर किसानों की षि उपज खरीदेंगे। मयंक अग्रवाल ने कहा वह किसानों को प्रोत्साहित करने को बैमोसमी धान की फसल को बाजार रेट से दस रुपये प्रति कुंतल अधिक दर से खरीदेंगे। इस पर किसान एवं मंडीकर्मियों ने उनकी प्रशंसा की। किसानों ने भरोसा दिलाया है कि वह गुरुद्वारों एवं गांवों में मुनादी कराकर किसानों को अपनी उपज मंडी समिति में बेचने की अपील करेंगे। मंडी सचिव सहील अहमद ने बताया अवैध कब्जेदारों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं। मंडी समिति नियमानुसार कार्यवाही कर दुकानों से अवैध कब्जा हटवाएगी। बैठक में मयंक अग्रवाल, प्रेम सहोता, चौधरी किशन सिंह, बलदेव सहोता, जगजीत भुल्लर, अमनप्रीत सिंह, राजेंद्र चौहान, मनजीत सिंह, किशन सिंह, निर्मल सिंह, डीएन पंत, हादी हसन आदि रहे।