तीन माह से राशन की दुकानों में चावल की आपूर्ति ठप, उपभोक्ता परेशान

Spread the love

नई टिहरी(। विकासखंड की राशन की दुकानों में नवंबर 2025 से चावल की आपूर्ति न होने के कारण बीपीएल व अंत्योदय कार्डधारकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बड़ी संख्या में उपभोक्ता सरकारी राशन पर निर्भर हैं लेकिन पिछले तीन माह से चावल न मिलने से उन्हें खुले बाजार से महंगे दामों पर चावल खरीदना पड़ रहा है। क्षेत्र पंचायत सदस्य रघुवीर सिंह भंडारी एवं ग्राम प्रधान लक्षमोली सुरेश नेगी ने बताया कि सस्ता गल्ला दुकानों में राशन आपूर्ति ठप होने से गरीब परिवारों को 30 से 40 रुपये प्रति किलो चावल व 35 से 37 रुपये प्रति किलो आटा खरीदना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि ट्रकों के लिए पर्याप्त लोड पूरा नहीं हो पाने से कई क्षेत्रों में गेहूं भी नहीं पहुंच पा रहा है। इस संबंध में खाद्यपूर्ति निरीक्षक मलेथा ललित मोहन कठैत ने बताया कि पिछले तीन माह में गोदाम को बीपीएल कार्डधारकों के लिए मात्र दो ट्रक चावल ही प्राप्त हो सके हैं। हालांकि, गेहूं की पूरी खेप गोदाम में पहुंच चुकी है जिसे अब सस्ता गल्ला दुकानों तक भेजा जा रहा है। गोदाम में चावल न पहुंचने से खाद्यान्न समस्या बनी हुई है। जैसे ही गोदाम में चावल उपलब्ध होगा सरकारी सस्ता गल्ला दुकानों तक पहुंचाया जाएगा।
—-फोर्टिफाइड चावल की प्रक्रिया के चलते नवंबर व दिसंबर में चावल की आपूर्ति बाधित रही। आज 15 ट्रक मुख्य गोदाम में चावल के लिए भेजे गए हैं। इसी माह से पूर्व की भांति नियमित आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।: मनोज डोभाल, डीएसओ टिहरी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *