रिदा और सौरभ बने ‘‘आरम्भ 2023’’ के मिस्टर और मिस फ्रेसर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : इन्सटीट्यूट ऑफ हॉस्पिटेलिटी मैनेजमेंट एण्ड सांईन्सेस (आईएचएमएस) कोटद्वार में फ्रेसर पार्र्टी ‘‘आरम्भ 2023’’ का आयोजन किया गया। जिसमें बीबीए, बीसीए, बीएससीआईटी व बीएचएम के 168 नवीन छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए। इस दौरान रिदा और सौरभ को मिस्टर और मिस फ्रेसर चुना गया।
कार्यक्रम में 28 प्रतिभागियों ने मिस्टर और मिस फ्रेसर 2023 के लिए प्रतिभाग किया। जिसमें उन्होंने रैम्प वॉक, प्रश्न उत्तर राउण्ड तथा टैलेन्ट राउंड में अपना हुनर दिखाया। समारोह में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां टाई लैग रेस, पॉप अ बलून, ग्रुप डांस, मिमिक्री आदि प्रस्तुत की गई। प्रतिभागियों द्वारा दो राउण्ड तक अपनी प्रतिभा दिखाने के पश्चात् कुल आठ प्रतिभागियों को अन्तिम राउण्ड के लिये चयनित किया गया। जिसमें उनसे पूछे गये प्रश्नों के आधार पर मिस्टर और मिस फ्रेसर बीबीए के सौरभ व बीएससीआईटी की रिदा को और मिस्टर और मिस परर्फोमर बीसीए के आयुष तथा बीएससीआईटी की दिव्यानी को घोषित किया गया। जिन्हें संस्थान के प्रबन्ध निदेशक बीएस नेगी द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की संयोजक सपना रौथाण, श्रेया चंदोला, संस्थान के कार्यकारी निदेशक अजय राज नेगी, निदेशक (शिक्षण) सुनील कुमार तथा समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।