ऋद्धि व माही पहुंची फाइनल में
रोटरी क्लब की ओर से आयोजित की जा रही प्रतियोगिता
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: रोटरी क्लब कोटद्वार के तत्वावधान आयोजित तीन दिवसीय रोटरी टेबल टेनिस टूर्नामेन्ट के दूसरे दिन विभिन्न स्पर्धाओ में मैच खेले गये। इस दौरान टेबिल टेनिस में ऋद्धि व माही ने फाइनल में प्रवेश किया
नजीबाबाद रोड स्थित रोटरी भवन मे आयोजित उक्त टूर्नामेंट का शुभारम्भ शैलेन्द्र धई ने किया। इस अवसर पर उन्होने टेबिल टेनिस के प्रति रूझान पैदा करने के लिये रोटरी क्लब की सराहना की। रोटरी क्लब के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने अथितियो का स्वागत किया। टूर्नामेंट के संयोजक वाई पी गिलरा ने टूर्नामेंट के बारे मे जानकारी दी। बताया कि टूर्नामेंट का समापन व पुरस्कार वितरण 16को सांय 6 बजे विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु भूषण द्वारा किया जायेगा। इस दौरान क्वाटर फाइनल में आर पी पब्लिक स्कूल ने आर सी डी सीनियर सैकेण्डरी स्कूल की बी टीम को हराया। गुरूराम राय पब्लिक स्कूल कण्वघाटी ने हैप्पी होम की बी टीम को हराया। आरसीडी सीनियर सैकेण्डरी की ए टीम को बाई मिली। आरसीडी सीनियर सैकेण्डरी स्कूल की सी टीम को बाई मिली। सेमीफाइनल मैच आर पी पब्लिक स्कूल ने आर सी डी सीनियर सैकैण्डरी की सी टीम को हराकर फाइनल मे प्रवेश किया । गुरूराम राय पब्लिक स्कूल कण्वघाटी ने आर सी डी सीनियर सैकेण्डरी स्कूल की ए टीम को हराकर फाइनल मे पंहुची । गल्र्स ओपन क्वाटर फाइनल में स्निगधा नैथानी ने शैरी को हराया। माही ने दीपाली को हराया। शिखा ने मीनाक्षी को हराया। ऋद्धि ने सुरभी को हराया। सेमीफाइनल ऋद्धि ने शिखा को हराकर फाइनल मे पंहुची। माही ने स्निग्धा नैथानी को हराकर फाइनल मे पंहुची। वेटरन स्पर्धा मे वाई पी गिलरा ने अनुराग अग्रवाल व संजीव अग्रवाल ने भुवनेश कुंज को हराकर दूसरे राउण्ड पंहुचे। पुरूष ओपन में रमन कोठारी, संजय शर्मा,अतुल ध्यानी,अनिल नेगी,शुभम बडोनी,विजय ,अंशुमान रावत,मनदीप सिंह ,आदित्य भण्डारी,अखिल जोशी,सिद्धार्थ नैथानी,कमल रतुड़ी,विकास गोयल,अमित राज सिंह,मंयक कोठारी ,राकेश मोहन कण्डारी,अजय जोशी ने अपने मैच जीतकर दूसरे राउण्ड मे प्रवेश किया। मैच में निशिथ माहेश्वरी, सिद्धार्थ नैथानी ,कमल गुप्ता,संजीव अग्रवाल ,राकेश कण्डारी,भुवनेश कुंज ,मंयक प्रकाश कोठारी ने रैफरी का योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन सचिव ऋषि ऐरन ने किया । टूर्नामेंट की पांचो स्पर्धाओ मे लगभग 115 प्रतिभागी भाग ले रहे है। इस अवसर पर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल,सचिव ऋषि ऐरन ,कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल ,संयोजक वाई पी गिलरा, विजय कुमार माहेश्वरी ,डी पी सिंह ,नरेन्द्र गोयल,धनेश अग्रवाल ,अमित अग्रवाल ,अवधेश अग्रवाल,गोपाल बंसल,सचिन गोयल,कमल गुप्ता,कलदीप अग्रवाल, अनीत चावला,विपिन बख्शी ,शरत चन्द गुप्ता , अनिल भोला,भुवनेश कुंज ,मंयक कोठारी,बीना रावत ,धीरजधर बछवान ,विजय कुमार माहेश्वरी जुनियर,सन्देश अग्रवाल,प्रवीन गोयल,राजेश गुप्ता इत्यादि सदस्य व स्कूलो के प्रतिनिधि उपस्थित थे।