नई दिल्ली। । उत्तर भारत में मौसम करवट ले रही है। दिल्ली-ठउफ समेत कई राज्यों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। उत्तर भारत में दिन में धूप की वजह से लोगों को ठंड से राहत मिल रही है। हालांकि, शाम और देर रात चलने वाली सर्द हवाओं की वजह से ठिठुरन बढ़ जाती है।
दिल्ली में अगले दो दिनों में बारिश का अनुमान
बात करें राष्ट्रीय राजधानी की तो मौसम विभाग के अनुसार अगले दो से तीन दिनों में दिल्ली में बारिश की संभावना है। स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक साथ दो-दो पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में पहुंचने की संभावना है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण कई इलाकों में बारिश हो सकती है। आज (28 जनवरी) दिल्ली में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। अगले दो दिनों में बारिश का अनुमान भी है। राजस्थान के कई इलाकों में शीतलहर का प्रकोप है। पहाड़ों पर बर्फबारी व चल रही ठंडी हवाओं के कारण पंजाब में सोमवार को कड़ाके की ठंड रही। आज भी राज्य में धुंध रहने की आशंका है। बात करें हरियाणा की तो मौसम विज्ञानियों ने दक्षिण पश्चिमी क्षेत्रों में पाला पड़ने की चेतावनी जारी की है। साथ ही प्रदेश के सात जिलों में शीतलहर चलने और छह जिलों में घना कोहरा छाने का येलो अलर्ट जारी किया है। बता दें कि आज के लिए कटऊ ने हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बिहार के 10 जिलों में घने कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है। जम्मू में 29 जनवरी से दो फरवरी तक कहीं वर्षा तो कहीं बर्फबारी होने से फिर सर्दी बढ़ेगी। बता दें कि 31 जनवरी को 40 दिवसीय चिल्लई कलां अपनी पारी समाप्त करेगा। पहली फरवरी से चिल्ले कलां की तुलना में कम तीव्रता वाले ठंडे दौर 20 दिवसीय चिल्लई-खुर्द (छोटी सर्दी) और 10 दिनों का चिल्लई-बच्चा (कम सर्दी) का मौसम रहेगा।