रिखणीखाल, जाफरा, लालवाला, कुमाल्डी, कालागढ़ व देहरादून ने जीते मैच
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नंबर तीन सनेह के लालपानी में शहीदों के स्मृति में चल रही शीतकालीन ओपन बॉलीवॉल प्रतियोगिता के शनिवार को छ: मैच खेले गये। रिखणीखाल, मथुरापुर मोर जाफरा, लालवाला, कुमाल्डी, कालागढ़, देहरादून ने अपने-अपने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया।
शनिवार को पहला मैच लालपानी एवं रिखणीखाल के बीच खेला गया, जिसमें रिखणीखाल ने लालपानी को 50-36 से परास्त किया। प्रतियोगिता का दूसरा मैच बुद्घापार्क कोटद्वार व मथुरापुर मोर जाफरा के मध्य खेला गया, जिसमें मथुरापुर मोर जाफरा की टीम ने बुद्घापार्क की टीम को 49-31 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। तीसरा मैच लालवाला व मवाकोट के बीच खेला गया, जिसमें लालवाला टीम ने मवाकोट को 50-43 से पराजित किया। चौथा मैच लालपानी सी और कुमाल्डी के बीच खेला गया, जिसमें कुमाल्डी के टीम ने लालपानी सी टीम को 50-35 से हराया। पांचवा मैच कालागढ व बागेश्वर के बीच खेला गया, जिसमें कालागढ टीम ने बागेश्वर को 50-30 से हराया। छठवां मैच लालपानी ए एवं देहरादून के मध्य खेला गया, जिसमें देहरादून की टीम ने लालपानी ए को 50-40 से हराया। बॉलीवॉल प्रतियोगिता में मैच रैफरी की भूमिका विवेका नंद, धीरेन्द्र कंडारी, मेहरबान सिंह, प्रवीण बिष्ट व पिंटी भाई ने निभाई। जबकि मैच का आंखों देखों आंख देखा हाल सुरजीत सिंह गुंसाई ने सुनाया। इस मौके पर आयोजक अशोक जखमोला, राजेन्द्र सिंह पुंडीर, सतीश मलाशी, रेवानन्द काला, शेर सिंह राणा, पंचम सिंह गुंसाई, सुनील रावत, आलोक, नीरज आदि मौजूद थे।