जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : गाड़ीघाट स्थित राजकीय स्टेडियम कोटद्वार में शरदकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया है। इस दौरान वालीबॉल बालिका अंडर-19 प्रतियोगिता में रिखणीखाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिताओं का शुभारंभ पुलिस क्षेत्राधिकारी वैभव सैनी ने ध्वजारोहण कर किया। उन्होंने खिलाड़ियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ खेल के क्षेत्र में भी आगे बढ़ना चाहिए। प्रधानाचार्य मुकेश रावत ने बताया कि प्रथम दिन बालिका वर्ग अंडर-19 वालीबाल प्रतियोगिता में रिखणीखाल ने प्रथम व दुगड्डा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग हाकी अंडर-14 में दुगड्डा, जयहरीखाल अंडर-17 में दुगड्डा, जयहरीखाल, अंडर-19 में दुगड्डा व जयहरीखाल प्रथम, द्वितीय रहे।