रिक्त पडे़ प्रधानों की नौ सीटों के लिए आरक्षण तय
रुद्रप्रयाग। पिछले साल अक्टूबर माह में संपन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में रिक्त पडे़ प्रधानों की नौ सीटों के लिए आरक्षण तय कर दिया गया है। आरक्षण नए सिरे से निर्धारित होने से नौ गांवों को नए प्रधान मिल सकेंगे। यह गांव फिलहाल प्रशासक के भरोसे हैं। वर्ष 2019 में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिले में कुल 336 ग्राम पंचायतों में प्रधानों के चुनाव होने थे। इनमें से 327 गांवों में प्रधान के चुनाव संपन्न हुए, जबकि नौ सीटों पर आरक्षण के चलते किसी भी प्रत्याशी की ओर से नामांकन न करने से चुनाव नहीं हो सके। इनमें ऊखीमठ की छह एवं जखोली ब्लॉक की तीन ग्राम पंचायतें शामिल हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित गांवों से आरक्षण परिवर्तन प्रस्ताव की आख्या मांगी थी। जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम वंदना सिंह की ओर से इन गांवों में प्रस्तावित आरक्षण परिवर्तन प्रस्ताव की नई सूची तैयार कर संबंधित खंड विकास कार्यालयों में चस्पा कर दी गई। ऊखीमठ ब्लॉकके गिरिया गांव में अनारक्षित, रविग्राम में महिला, गुप्तकाशी में अनारक्षित, जाल तल्ला में अनारक्षित, न्यालसू में अनारक्षित, सांकरी में महिला आरक्षण, जबकि जखोली ब्लाक के कांडा में अनारक्षित, कोटि में अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, कपणियां में अनुसूचित जाति आरक्षण तय किया गया। नए आरक्षण परिवर्तन के बाद जिस किसी सदस्य को कोई आपत्ति हो तो, वह अपनी आपत्तियां दर्ज कर सकता है। आरक्षण की अंतिम सूची तैयार होने के बाद इन गांवों में चुनाव हो सकेंगे।