निबंध प्रतियोगिता में रिंकी ने मारी बाजी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : थलीसैंण में आजादी के अमृत महोत्सव एवं नमामि गंगे के तत्वावधान में हरेला पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत निबंध व पोस्टर मेकिंग प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरुस्कृत किया गया।
जल संरक्षण एवं जल धाराओं का पुनर्जीवन विषय पर आयोजित प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। निबंध प्रतियोगिता में बीए द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा रिंकी, बीएससी द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा हिमांशी, शिवानी ने क्रमश प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के बाद सभी छात्र-छात्राओं को लघु वृत्त चित्र के माध्यम से जल संरक्षण के बारे में बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही प्राचार्य डॉ. रेनू रानी बंसल ने जल संरक्षण के महत्व, क्रियान्वयन के लिए चाल एवं खाल द्वारा वर्षा जल संरक्षण के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने भूजल स्तर की स्थिति पर भी चर्चा की। इस मौके पर प्राध्यापक डा. चन्द्र कान्त तिवारी, डा. विक्रम रौतेला, डा. धर्मेन्द्र यादव, डा. विनोद कुमार, कक्ष निरीक्षक डा. सुधीर सिंह रावत, डा. विकास प्रताप सिंह, डा. अजय कुमार, डा. गिरीश चन्द्र आर्य आदि शामिल रहे। संचालन नमामि गंगे के संयोजक डा. विवेक रावत ने किया।