राइंकॉ सेंधीखाल की बाल वैज्ञानिक टीम करेगी उत्तराखण्ड का प्रतिनिधित्व
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राज्य स्तरीय डा. एपीजे अब्दुल कलाम विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण महोत्सव 2022 के अंतर्गत विज्ञान ड्रामा प्रतियोगिता में जयहरीखाल ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज सेंधीखाल की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बाल वैज्ञानिक खुशबू, साक्षी, लोकेश, देव बुड़ाकोटी, शौर्य नेगी, दीपक रावत व मोनिका के हल्द्वानी से लौटने पर विद्यालय में उनका भव्य स्वागत किया गया। विज्ञान ड्रामा की टीम मंगलवार को राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित होने वाले उत्तर भारत विज्ञान नाटक प्रतियोगिता 2022 में उत्तराखण्ड का प्रतिनिधित्व करेगी।
23 से 26 नवंबर तक खालसा नेशनल बालिका इंटर कॉलेज हल्द्वानी में आयोजित प्रतियोगिता में राज्य के 13 जिलों के बाल वैज्ञानिकों ने प्रतिभाग किया था। इस प्रतियोगिता में अरमान राइंकॉ कुलानीखाल ने प्रथम, रजत कोहली इंटर कॉलेज ढामकेश्वर, दीक्षान्त राजकीय इंटर कॉलेज बडखोलू ने द्वितीय, अमनदीप राइंकॉ कण्वघाटी, सृष्टि नैथानी अटल उत्कृष्ट राइंकॉ चेलूसैंण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। राज्य स्तरीय विज्ञान ड्रामा में खुशबू, साक्षी, लोकेश, देव बुड़ाकोटी, शौर्य नेगी, दीपक रावत, मोनिका राइंकॉ सेंधीखाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य साधो सिंह बिष्ट ने कहा कि छात्रों के इस प्रदर्शन से अन्य छात्रों को भी भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलेगी। इस मौके पर समस्त विद्यालय परिवार और क्षेत्रीय लोगों ने बाल वैज्ञानिकों को शुभकामनाएं दी।