रिंकू शर्मा के हत्यारों पर रासुका लगाने की मांग

Spread the love

हरिद्वार। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सिडकुल एसओ के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया है। ज्ञापन में दिल्ली में बजरंग दल के कार्यकर्ता रिंकू शर्मा के हत्यारों पर रासुका लगाने की मांग की गई है। कार्यकर्ताओं का कहना कि अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर निर्माण के लिए 15 जनवरी से 27 फरवरी तक निधि समर्पण अभियान चलाया जा रहा है। दिल्ली के मंगोलपुरी कार्यकर्ता रिंकू शर्मा भी राम भक्तों के साथ निधि संग्रह अभियान में शामिल था। रिंकू शर्मा को समर्पण निधि एकत्रित न करने के लिए धमकाया जा रहा था। कार्यकर्ताओं ने संबंधित थाने में भी इस संबंध में शिकायत की थी। लेकिन कोई कार्रवाई पुलिस द्वारा नहीं की गई। हमलावरों ने रिंकू की चाकू मारकर हत्या कर दी। विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री भूपेंद्र सैनी ने कहा कि रिंकू शर्मा के हमलावरों पर रासुका लगाई जाए। फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाए। रिंकू शर्मा के परिवार से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी और एक करोड़ रुपए आर्थिक सहयोग दिया जाए। दिल्ली में हुई रिंकू की मौत पर दिल्ली पुलिस को भी जवाबदेह बनाया जाए। इस दौरान तरुण कुमार, नरेश मित्तल, अवधेश राय, गगन कुमार, दिनेश सैनी, विवेक चौहान, प्रदीप पाल, अमन सैनी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *