ऋण के लिए 59 प्रोजेक्ट चयनित, 173 को मिलेगा रोजगार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत साक्षात्कार के माध्यम से 59 प्रोजेक्ट को ऋण प्रदान के लिए चयनित किया गया है। जिसमें 2.78 करोड़ की पूंजी निवेश के साथ करीब 173 लोगों को रोजगार मिलेगा। चयनित प्रोजेक्ट में जरनल स्टोर, मुर्गी पालन, रेडीमेन्ट गारमेन्ट स्टोर, कम्प्यूटर ट्रेनिंग सेन्टर, गाय पालन, बकरी पालन, आर्टिफिसियल ज्वैलरी प्रमुख है।
शनिवार को तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी कोटद्वार योगेश मेहरा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स कमेटी के सदस्य शशांक कर्णवाल शाखा प्रबन्धक उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक देवीखाल, कुणाल संजय मेहता डीसीओ पंजाब नेशनल बैंक पौड़ी गढ़वाल, सुश्री निधि कुकरेती प्रबन्धक एसबीआई कोटद्वार, डॉ. मंजू पाल पशु चिकित्सा अधिकारी जयहरीखाल, आशीष गुसांई प्रवक्ता राजकीय पॉलीटेक्टिक कॉलेज हल्दूखाता ने लाभार्थियों के साक्षात्कार लिये। महाप्रबन्धक जिला उद्योग केंद्र कोटद्वार मृत्युंजय सिंह ने बताया कि साक्षात्कार के माध्यम से 78 आवेदन पत्रों में से 59 आवेदन पत्रों को ऋण प्रदान करने के लिए चयनित किया गया। जिसमें कुल 2.78 करोड़ का पूंजी निवेश होगा, जबकि 173 लोगों को रोजगार मिलेगा। चयनित प्रोजेक्ट में जनरल स्टोर, मुर्गी पालन, रेडिमेट गारमेंट स्टोर, कम्प्यूटर ट्रेनिंग सेंटर, गाय पालन, बकरी पालन व आर्टिफिसियल ज्वैलरी प्रमुख हैं। योजनान्तर्गत 250 इकाई के लक्ष्य सापेक्ष अब तक कुल 614 आवेदन बैंकों को प्रेषित किये गए हैं। उन्होंने बताया कि रोजगार सृजन की दृष्टि से यह एक महत्वपूर्ण योजना है। जिसके अंतर्गत 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति सेवा क्षेत्र/व्यवसाय क्षेत्र व विनिर्माण क्षेत्र के उद्यमों हेतु क्रमश 10 लाख तथा 25 लाख का ऋण बैंकों के माध्यम से प्राप्त कर सकता है। प्रोजेक्ट मूल्य का 20 प्रतिशत अनुदान देय है। योजना का लाभ लेने के इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाईट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।