ऋण लेने में आ रही समस्याओं का शिविर में किया निस्तारण
चम्पावत। स्वरोजगार अपनाने के लिए सरकार की ओर से चलाई जा रही योजना के तहत बैंक से मिलने वाले ऋण के लिए तीन दिवसीय शिविर का आयोजन शुरू हो गया है। इस दौरान जिला उद्योग केन्द्र और बैंक प्रतिनिधियों ने ऋण लेने में आ रही समस्याओं का समाधान किया। इस दौरान कई बैंक के प्रतिनिधि मौजूद रहे। बुधवार को नगर पंचायत सभागार में आयोजित बैंक लोन शिविर में जिला उद्योग केन्द्र के नोडल पंकज चौहान ने लोगों को स्वरोज अपनाने के लिए विकास योजनाओं का फायदा लेने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि जिला उद्योग केन्द्र की ओर से बाहर से आए प्रवासियों और अन्य लोगों को ऋण दिया जा रहा है। जिसमें कई लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शिविर के माध्यम से उनकी दिक्कतों का समाधान किया जा रहा है। बैंक की ओर से नोडल जर्नादन चिलकोटी ने बताया कि लोन अप्लाई के बाद बैंक सबंधी सभी समस्याओं का शिविर में निदान किया जा रहा है। शिविर में पहले दिन चार लोगों का ऋण से संबंधित समस्याओं का समाधान किया।