ऋषभ और शीला दौड़े सबसे तेज
नई टिहरी : राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के विजेता-उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
देवप्रयाग महाविद्यालय में आयोजित खेल प्रतियोगिता के क्रीड़ा समिति नोडल अधिकारी डॉ. एनएन नौडियाल ने विजेताओ की घोषणा की। जिसमें 100 मी. दौड़ बालक वर्ग में ऋषभ नेगी, शाहिल चंद, साहिल व बालिका वर्ग में शीला, वंदना एवं काजल, 200 मी. दौड़ बालक वर्ग में शाहिल चंद, प्रियांशु प्रभात, साहिल व बालिका वर्ग में शीला, काजल व वंदना प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहीं। 400 मी. दौड में साहिल, प्रियांशु प्रभात व सौरभ, 800 मी. दौड़ में साहिल, प्रियांशु प्रभात शाहिला चंद क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। गोला फेंक बालक वर्ग में अरविंद सिंह, साहिल व आकाश नेगी तथा बालिका वर्ग में शिवानी सजवाण, काजल व शीला प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। चक्का फेंक बालक वर्ग में अरविंद सिंह. संदीप खवास, साहिल व बालिका वर्ग में काजल, शिवानी व शीला प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। भाला फेंक बालक वर्ग में साहिल चंद, अरविंद सिंह, साहिल एवं बालिका वर्ग में काजल, शिवानी एवं वंदना प्रथम, द्वितीय तृतीय रहे। लम्बी कूद में बालक वर्ग में साहिल चंद, ऋषभ नेगी व शेखर रावत तथा बालिका वर्ग में काजल, वंदना रावत, शिवानी प्रथम, द्वितीय तृतीय रहीं। ऊंची कूद में बालक वर्ग में शेखर रावत, ऋषभ नेगी व आकाश नेगी तथा बालिका वर्ग में काजल, शीला व शिवानी प्रथम, द्वितीय तृतीय रहीं। वहीं बैडमिंटन प्रतियोगिता में विजेता आकाश नेगी व उप विजेता सौरभ सिहं रहे। वॉलीबाल प्रतियोगिता विजेता टीम में अरविन्द, गौरव, प्रियाशु, विकास, साहिल चन्द, साहिल कुमार रहे। कैरम प्रतियोगिता बालक वर्ग में प्रियांशु विजेता व सचिन उपविजेता तथा बालिका वर्ग में शिवानी सजवाण विजेता व समीक्षा ध्यानी उपविजेता रहे। शतरंज प्रतियोगिता में गौरव विजेता तथा सौरभ उपविजेता रहे। विजयी छात्र छात्राओ को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र वितरित किए गए। (एजेेंसी)