पंजाब किंग्स में ही जाएंगे ऋषभ पंत और संभालेंगे कप्तानी, ये हैं 2 सबसे बड़े कारण!

Spread the love

नईदिल्ली, आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में इस बार कई बड़े खिलाड़ी उतरने वाले हैं. ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल जैसे बड़े नाम नीलामी में शामिल हैं. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि कौन सा खिलाड़ी सबसे महंगा बिकेगा? लेकिन, एक बात तो तय लग रही है कि ऋषभ पंत अपकमिंग सीजन में पंजाब किंग्स की कप्तानी करते नजर आने वाले हैं. इसकी एक नहीं बल्कि 2 बड़ी वजह हैं. तो आइए आपको इसके बारे में ही बताते हैं…
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स 110 करोड़ रुपये के पर्स के साथ उतर रही है. इसका मतलब है कि पंत जिस भी खिलाड़ी को चाहे उसे आसानी से खरीद सकती है. पीबीकेएस को नीलामी से एक कप्तान, विकेटकीपर की तलाश होगी और इस जरूरत को पूरा करने के लिए भला ऋषभ पंत से बेहतर विकल्प कौन ही हो सकता है. पंत एक तेजतर्रार विकेटकीपर हैं और 2021 से आईपीएल में कप्तानी भी कर रहे हैं.
इसलिए कोई दूसरी टीम चाहें कितनी भी कोशिश कर ले, लेकिन पंजाब किंग्स को बिडिंग के मामले में पछाड़ नहीं सकती. यदि पंजाब ऋषभ पंत 25 करोड़ तक भी खर्च कर देती है, तब भी उसके पास 85 करोड़ रुपये बचे होंगे, जिससे उसे टीम तैयार करनी होगी. इसलिए आप मान ही लीजिए की आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत पंजाब से खेलते नजर आने वाले हैं.आईपीएल 2025 से पहले दिल्ली कैपिटल्स और रिकी पोंटिंग के रास्ते अलग हो गए. जी हां, पोंटिंग और दिल्ली का 7 साल पुराना रिश्ता टूट गया. ये बात किसी से छिपी नहीं है कि रिकी पोंटिंग और ऋषभ पंत के रिश्ते कितने अच्छे हैं.
ऐसे में दोनों आपको एक साथ पंजाब किंग्स के खेमे में दिख सकते हैं. जाहिर तौर पर पंत एक बार फिर इस दिग्गज कोच के साथ खेलना चाहेंगे, क्योंकि दोनों ने मिलकर दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी अच्छा प्रदर्शन किया था.
श्रेयस अय्यर के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2021 में ऋषभ पंत को अपना कप्तान बनाया था. पंत ने 43 मैचों में कप्तानी की, जिसमें 23 में जीत हासिल की, जबकि 19 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. वहीं, पंत के आंकड़ों पर गौर करें, तो उन्होंने 111 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें 148.93 की स्ट्राइक रेट से 3284 रन बनाए हैं. इस दौरान एक शतक और 18 अर्धशतक लगाए हैं. पंत एक तेजतर्रार विकेटकीपर हैं. उन्होंने 75 कैच लिए हैं और 23 स्टंपिंग की हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *