निबंध में ऋषभ व स्लोगन में उन्नति ने मारी बाजी
नई टिहरी : राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। जल शक्ति मंत्रालय की ओर से बीते 16 से 31 मार्च तक आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा में महाविद्यालय मे विभिन्न क्रीड़ा, निबंध, चित्रकला, स्लोगन एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं की गयी थी। प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अर्चना धपवाल ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं से शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। स्वच्छता पखवाड़ा की निबंध प्रतियोगिता में ऋषभ नेगी ने प्रथम, प्रिया द्वितीय, रुकमा ने तृतीय, चित्रकला में मुस्कान प्रथम, कविता द्वितीय एवं अमीषा चौहान तृतीय रहीं। स्लोगन प्रतियोगिता में उन्नति शर्मा प्रथम, प्रिया द्वितीय रहीं। एकल गायन में काजल प्रथम व सुखदेव द्वितीय रहे। एकल नृत्य में शालिनी प्रथम और ईशा द्वितीय रहीं। प्रिया और सरस्वती के नृत्य ने प्रथम और अंजू और नेहा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। मौके पर डॉ. सृजना राणा, डॉ. प्रतीक गोयल आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)