जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : रोटरी क्लब की ओर से अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी ऋषि ऐरन व सचिव पद की जिम्मेदारी विजय कुमार को दी गई है। इस दौरान क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले चिकित्सकों को भी सम्मानित किया गया। साथ ही नवनियुक्त पदाधिकारियों ने बेहतर समाज सेवा का संकल्प लिया।
जनसंपर्क अधिकारी गोपाल चंद्र बंसल के नेतृत्व में कार्यकारणी का गठन किया गया। प्रवक्ता गोपाल बंसल ने बताया कि अध्यक्ष ऋषि ऐरन, उपाध्यक्ष डीपी सिंह, विजय कुमार, उपसचिव बीना रावत, कोषाध्यक्ष धनेश अग्रवाल, सर्जेट आम्र्स राजेश गुप्ता, निदेशक क्लब सर्विस अमित अग्रवाल, वोकेशनल सर्विस संजीव अग्रवाल, सामुदायिक सर्विस सचिन गोयल, यूथ सर्विस अनिल भोला, रोटरी फाउंडेशन सर्विस कमल गुप्ता व अनुराग अग्रवाल, वाटर कन्र्सवेशन सर्विस कुलदीप अग्रवाल, पब्लिक ईमेज सर्विस गोपाल बंसल, क्लब काउंसलर वाईपी गिलरा व अनीता चावला को चुना गया। जबकि, क्लब ट्रेनर शरतचंद्र गुप्ता, मेम्बरचिप डवलपमेंट सर्विस मनीष अग्रवाल व डिजीज प्रिवेंशन एण्ड ट्रीटमेंट सर्विस डा. विजय मैठानी को बनाया गया। वर्ष 2025-2026 के लिये मंडल 3100 के अध्यक्ष सीए नितिन अग्रवाल होगे। नवनियुक्त अध्यक्ष ऋषि ऐरन व सचिव विजय कुमार ने क्लब के सभी सदस्यों को बेहतर कार्यों का आश्वासन दिया। कहा कि इस वर्ष विशेष रूप से स्कूलों में कम्प्यूटर, वाटर कूलर, सैनिटरी नैपकिन मशीने देना, स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान, पर्यावरण, सड़क सुरक्षा सम्बंधित कार्य करवाए जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान डा. एनपी पोखरियाल, डा. वीसी काला, डा. जेसी ध्यानी, डा. विजय बैठानी व सीए अवधेश अग्रवाल, रूचिन सिंघल को सम्मानित किया गया।