ऋषिकेश। ऋषिकेश-चंबा हाईवे दूसरे दिन भी नहीं खुल पाया है। हाईवे धंसने से नरेन्द्रनगर, फकोट, बगड़धार और आमसेरा के पास गिरा मलबा अभी हटाया नहीं जा सका है। गुरुवार तक हाईवे खुलने की उम्मीद है। उधर, ऋषिकेश-श्रीनगर हाईवे पर भी दिनभर मलबा गिरता रहा। इससे वाहनों की रफ्तार धीमी रही। गंगोत्री हाईवे बंद होने से बदरीनाथ हाईवे पर वाहनों का दबाव भी बढ़ गया है। बुधवार सुबह तेज बारिश हुई। इससे ऋषिकेश-चंबा-गंगोत्री हाईवे पर मलबा हटाने में दिक्कत आई। गंगोत्री हाईवे ऋषिकेश से चंबा के बीच चार स्थानों पर मलबा गिरने से बाधित है। एनएच और बीआरओ मलबा हटाने में जुटे हैं। सड़क धंसने से पुश्ता लगाने का काम किया जा रहा है। गुरुवार तक गंगोत्री हाईवे के खुलने की उम्मीद है। उधर, बदरीनाथ हाईवे पर भी शिवपुरी और व्यासी के पास मलबा गिरने का सिलसिला दिनभर चला। हालांकि एचएच प्रशासन लगातार मलबा हटा रहा है। रानीपोखरी से नरेंद्रनगर जाने वाला मार्ग पांचवें दिन भी नहीं खुल सका है। यह मार्ग कई स्थानों पर धंसने से संकरा हो गया है। बुधवार को नीलकंठ मोटर मार्ग मलबा हटाने के बाद खोल दिया गया है। मार्ग सोमवार रात से बंद था। इसे बुधवार सुबह खोल दिया गया। एसएसपी टिहरी आयुष अग्रवाल ने बताया कि ऋषिकेश-चंबा हाईवे चार स्थानों पर मलबा आने से बाधित है। मार्ग धंसने से दिक्कत आ रही है। इसे ठीक किया जा रहा है। गुरुवार से हाईवे पर यातायात सामान्य होने की उम्मीद है।
भारी बारिश के चलते विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन हो रहा है। बदरीनाथ हाईवे भी मलबा गिर रहा है। गंगोत्री हाईवे कई स्थानों पर मलबा गिरने से नहीं खोला जा सका। लगातार हो रही बारिश से मलबा हटाने में दिक्कत आ रही है। गुरुवार तक गंगोत्री मार्ग खुलने की उम्मीद है। – ललित मोहन बेंजवाल,सहायक अभियंता एनएच श्रीनगर