ऋषिकेश(। भारी वर्षा के कारण ऋषिकेश-गंगोत्री पर नरेन्द्रनगर और बदरीनाथ हाईवे पर शिवपुरी के पास मलबा आ गया। बदरीनाथ हाईवे करीब पांच घंटे बाद खुला। जबकि, गंगोत्री हाईवे नहीं खुल पाया है। नीलकंठ मोटर मार्ग जगह-जगह मलबा आने के कारण अवरुद्ध है। देर शाम तक मार्ग को खोलने के प्रयास जारी रहे। मार्ग बंद होने से यमकेश्वर ब्लॉक के दर्जनों गांवों का ऋषिकेश से सीधा संपर्क टूट गया है। सोमवार शाम से शुरू हुई मूसलाधार वर्षा रात भर जारी रही। भारी वर्षा के चलते ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर सुबह करीब छह बजे शिवपुरी के पास भारी मलबा आ गया। इससे मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया। जो वाहन यात्रा बस अड्डे से निकल गए थे, उन्हें भद्रकाली और तपोवन बैरियर में रोका गया। बैरियर पर रोके गए वाहन भी छोड़े गए। सुबह करीब ग्यारह बजे हाईवे खुला। इसके बाद यात्रा बस अड्डे से श्रीनगर-कर्णप्रयाग रूट पर जाने वाले वाहनों को निकाला गया। ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे नरेन्द्रनर,फकोट समेत कई स्थानों पर मलबा गिरने से बंद है। गंगोत्री हाईवे पर बुधवार सुबह तक यातायात सामान्य होने की उम्मीद है। उधर, मुनिकीरेती में खारास्रोत से आगे थाना रोड पर भारी पेड़ सड़क पर आ गया। थाने से आगे पेट्रोल पंप और लेमन ट्री होटल के सामने भी भारी मलबा आ गया। पुलिस ने लोक निर्माण विभाग तिराहे से वाहनों को डायवर्ट किया। रानीपोखरी से नरेंद्रनगर जाने वाला मार्ग भी बंद चल रहा है। प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती प्रदीप चौहान ने बताया कि बदरीनाथ हाईवे को खोल दिया गया है। वहीं, नीलकंठ मोटर मार्ग पर रात को जगह-जगह भारी मलबा आ गया। मलबा आने से यह मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया। पुलिस ने जेसीबी की मदद से मलबा हटवाना शुरू किया। मार्ग पर छह से अधिक जगह मलबा आने के कारण मार्ग देर शाम तक नहीं खुल पाया। लक्ष्मणझूला थाने के यातायात प्रभारी अमित भट्ट ने बताया कि मार्ग को खोलने का प्रयास चल रहा है। जगह-जगह मलबा आने के कारण मार्ग खुलने में समय लग रहा है। नीलकंठ मोटर मार्ग पर मलबा आने के कारण यमकेश्वर ब्लॉक के कई गांवों का ऋषिकेश से सीधा संपर्क टूट गया है।
भारी बारिश के चलते विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन हो रहा है। सुबह 06 बजे से बंद बदरीनाथ हाईवे सुबह 11 बजे खोल दिया गया। जबकि, गंगोत्री हाईवे कई स्थानों पर मलबा गिरने से नहीं खोला जा सका। लगातार हो रही बारिश से मलबा हटाने में दिक्कत आ रही है। देर रात तक गंगोत्री मार्ग खुलने की उम्मीद है। – ललित मोहन बेंजवाल,सहायक अभियंता एनएच श्रीनगर