ऋषिकेश तीन जोन-नौ सेक्टर में तब्दील

Spread the love

ऋषिकेश। नगर निकाय चुनाव में व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के लिए रिटर्निंग अफसर केके मिश्रा ने ऋषिकेश नगर निगम को तीन जोन और नौ सेक्टर बांट दिया है। इनमें जोन और सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती भी कर दी गई है। मेयर और पार्षद पद के लिए नामांकन में भीड़भाड़ से दिक्कत न हो, इसके लिए तहसील में अलग-अलग व्यवस्था की गई है। नगर निगम चुनाव के लिए संयुक्त यात्रा बस अड्डा चौकी, कोतवाली ऋषिकेश और आईडीपीएल पुलिस चौकी को जोन बनाया गया है, जबकि, राजकीय प्राथमिक विद्यालय दून मार्ग, श्रीभरत मंदिर पब्लिक स्कूल झड़ा चौक, मॉर्डन स्कूल प्रगति विहार, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर आदर्शनगर, श्रीभरत मंदिर इंटर कॉलेज परशुराम चौक, श्रीदेव सुमन विवि के ऋषिकेश कैंपस, गुरूराम राय इंटर कॉलेज आवास-विकास और राजकीय प्राथमिक विद्यालय बापूग्राम को सेक्टर बनाया गया है। रिटर्निंग अफसर के तौर पर एडीएम केके मिश्रा को जिम्मेदारी सौंपी की गई है। उन्होंने बताया चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए आवश्यक तैयारियों की जा रही है। इसी क्रम में जोन व सेक्टर को भी बनाया गया है। इनमें अधिकारियों की मजिस्ट्रेट के तौर पर तैनाती भी कर दी गई है। उन्होंने अधिकारियों को व्यवस्थाओं का चाक-चौबंद रखने के निर्देश भी दिए हैं।

आज बैठक लेंगे रिटर्निंग अफसर
तहसील में गुरुवार यानी आज रिटर्निंग अफसर केके मिश्रा जोन और सेक्टर मजिस्ट्रेट की आवश्यक बैठक लेंगे। उन्हें चुनाव में दायित्व से अवगत कराने के साथ ही जरूरी दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। चुनाव संपन्न कराने में आवश्यक जानकारियां और नियमों को भी साझा किया जाएगा। रिटर्निंग अफसर ने बताया कि बैठक गुरुवार सुबह 11 बजे तहसील में प्रस्तावित है, जिसमें सभी जोन व सेक्टर मजिस्ट्रेट को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के सख्त दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

तहसील रोड पर बल्लियां लगाईं
आदर्श आचार संहिता के कड़ाई से पालन और व्यवस्थाओं को सुचारू रखने के लिए तहसील रोड पर उम्मीदवारों के नामांकन के दौरान भीड़ रोकने को बल्लियां गाड़ दी गई हैं। बुधवार को पीडब्ल्यूडी के अधिकारी तहसील व आसपास के चिन्हित स्थानों पर बल्लियां लगाने के लिए कर्मचारी लेकर पहुंचे। इस दौरान तहसील रोड और परिसर में बल्लियां को लगाया गया।

चुनाव में भाग लेंगे 91,598 मतदाता
नगर निकाय चुनाव में 43,412 महिला और 46,898 पुरुष कुल 90,310 मतदाता पिछली सूची थी, लेकिन आठ से दस दिसंबर के बीच निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चले मतदाता जोड़ों अभियान में 1,288 नए मतदाता सूची में शामिल हुए हैं, जिसके चलते इस चुनाव में कुल 91,598 मतदातार शहर की सरकार के लिए 23 जनवरी को बूथों पर वोट करेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *