ऋषिकेश वाया सिलोगी-गैंडखाल बस सेवा होगी प्रारंभ
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : गढ़वाल मोटर ओनर्स यूनियन (जीएमओयू) लिमिटेड की ओर से ऋषिकेश वाया सिलोगी-गैंडखाल बस सेवा प्रारंभ की जा रही है। इसके लिए कंपनी ने तैयारियां भी पूरी कर ली है।
कंपनी अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल ने बताया कि पर्वतीय क्षेत्रों में बस सेवा को बेहतर बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। वर्तमान में कंपनी ऋषिकेश-सिलोगी-गैंडखाल बस सेवा प्रारंभ करने जा रही है। बताया कि एक दिसंबर से प्रात: साढ़े आठ बजे बस कोटद्वार से सिलोगी-गैंडखाल होते हुए त्रषिकेश के लिए रवाना होगी। बताया कि अगले दिन प्रात: ऋषिकेश से कोटद्वार से लिए निकलेगी।