ऋषिकेश। ऋषिनगरी कांवड़ियों से पैक होने लगी है। गुरुवार को हाईवे कांवड़ियों से पैक रहा। पैदल और दुपहिया सवार कांवड़िये भी पहुंचने शुरू हो गये हैं। शुक्रवार को डाक कांवड़ शुरू होने पर हाईवे पर आवाजाही मुश्किल होगी। जल भरकर लौटने वाले कांवड़िये ऋषिकेश, रायवाला और आसपास के क्षेत्रों से गुजरते हैं, जिससे इन मार्गों पर भारी भीड़ हो जाती है। गुरुवार को तीर्थनगरी में कांवड़ियों की भीड़ देखी गई। रायवाला से लेकर ऋषिकेश, ब्रह्मपुरी, तपोवन, झूला पुल समेत पैदल और नीलकंठ मोटरमार्ग शिवभकतों से पैक रहा। गुरुवार शाम पंचक हटते ही ऋषिकेश में डाक कांवड़िए भी आने शुरू हो गये हैं। आईडीपीएल और हरिद्वार बाईपास मार्ग से दिनभर कांवड़ियों के वाहन दनदनाते हुए नीलकंठ की ओर आते जाते रहे। गुरुवार को कांवडियों के दुपहिया वाहन भी हाईवे पर चलने शुरू हो गये हैं, जबकि शुक्रवार को भारी वाहन भी पहुंचने शुरू हो जाएंगे। ऐसे में हाईवे समेत तमाम मार्ग पांच दिन तक कांवड़ियों से पैक रहेंगे। एसपी देहात एवं कांवड़ नोडल अधिकारी जया बलूनी ने बताया कि शुक्रवार से डाक कांवड़ियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। इसलिये गुरुवार से ही फोर्स की तैनाती कर दी गई है। विभिन्न स्थानों पर अवरोध लगाकर कांवड़ वाहनों को पार्किंग में भेजा जाएगा। सबसे पहले आईडीपीएल पार्किंग में वाहन पार्क कराए जाएंगे। आईडीपीएल ग्राउंड पैक होने पर चंद्रभागा, खांड गांव और चंद्रभागा नदी के खाली हिस्से में वाहन पार्क कराए जाएंगे।