महाराष्ट्र और दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों ने बढ़ाई चिंता
नई दिल्ली, एजेंसी। दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। दिल्ली में बीते 24 घंटो में कोरोना के 373 जबकि महाराष्घ्ट्र में 1045 नए मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर राज्य सरकार के ताजा बयान से पाबंदियों का दौर लौटने की आशंका गहरा गई है। सूबे के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने गुरुवार को कहा कि यदि कोरोना के मामलों में इसी तरह बढ़ोतरी जारी रही तो फेस मास्क का इस्घ्तेमाल अनिवार्य करना होगा।
के डिप्घ्टी सीएम अजीत पवार ने आगे कहा कि राज्य सरकार और उसकी प्रशासनिक मशीनरी यह सुनिश्चित करने के लिए निगरानी रख रही है कि चीजें हाथ से ना निकलने पाएं। राज्घ्य सरकार की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक महाराष्घ्ट्र में गुरुवार को एक दिन में 1045 नए केस सामने आए जबकि एक शख्घ्स की संक्रमण से मौत हो गई।
मुंबई में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 704 नए मामले सामने आए हैं जबकि एक व्घ्यक्घ्ति की संक्रमण से मौत हो गई है। मुंबई में 3324 एक्टिव केस हैं जबकि महाराष्घ्ट्र में सक्रिय मामलों का आंकड़ा 4559 है। इसके साथ महाराष्घ्ट्र में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 78,89,212 हो गया है जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,47,861 हो गई है। महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 1,081 मामले दर्ज किए गए थे, जो 24 फरवरी के बाद सबसे अधिक दैनिक बढ़ोतरी थी।
वहीं समाचार पत्र नेशनल हेराल्ड से जुड़े कथित मनी लांड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए भेजे गए समन के पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना पाजिटिव हो गई हैं। हालांकि वह आठ जून को ईडी के समक्ष पूछताछ के लिए पेश होंगी। यह जानकारी पार्टी की ओर से गुरुवार को दी गई। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष पिछले सप्ताह कई नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात कर रही थीं। इनमें से कुछ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।
उधर समाचार एजेंसी के मुताबिक देश में एक दिन में कोरोना वायरस के 3,712 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही सक्रिय मामलों की कुल संख्या बढ़कर 19,509 हो गई है। इस दौरान सक्रिय मामलों में 1,123 की वृद्घि दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों को गुरुवार सुबह आठ बजे अपडेट किया गया। इसके अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण से पांच मरीजों की मौत हुई है। सभी मौतें केरल से हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामले कुल संक्रमण का 0़05 प्रतिशत है। स्वस्थ होने की दर 98़74 प्रतिशत दर्ज की गई है। दैनिक संक्रमण दर 0़84 प्रतिशत है। साप्ताहिक संक्रमण दर 0़67 प्रतिशत है। मृत्यु दर 1़22 प्रतिशत दर्ज की गई है। राष्ट्रव्यापी कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में वैक्सीन की 193़70 करोड़ से अधिक डोज लगाई जा चुकी है।