पिथौरागढ़। तीलू रोतेली पुरस्कार प्राप्त रीता गहतोड़ी ने अपने नेत्र दान के लिए डीएम कार्यालय में अर्जी लगाई है। इसके लिए रीता ने स्वतंत्रता दिवस को विधिवत रुप से प्रपत्र बनाने की बात कही। रीता ने डीएम नरेन्द्र सिंह भंडारी को ज्ञापन देकर कहा कि वह बीते कई महीनों से लोगों को नेत्र दान के लिए जागरुक कर रही हूं। जिसमें वह लोगों की नेत्रदान संबंधी भ्रांतियों और अंधविश्वास को भी खत्म कर रही हैं। इसी को लेकर वह भी अपने नेत्र दान करना चाहती हैं। जिसके लिए उन्होंने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को चुना है। स्वतंत्रता दिवस को वह विधिवत रुप से आवश्यक प्रपत्र भरेंगी। जिससे कि मरणोंपरांत उनकी आंखों को किसी जरुरत मंद को दी जा सके।