रीठासाहिब के तीन दिनी जोड़ मेले का शुभारंभ आज होगा
चम्पावत। रीठासाहिब के तीन दिनी जोड़ मेले की तैयारियां पूरी हो गई हैं। गुरुद्वारे को आकर्षक तरीके से सजाया गया है। शनिवार को मेले का शुभारंभ किया जाएगा। कोरोना की वजह से दो साल तक जोड़ मेले का संचालन नहीं किया गया था। मेले में देश विदेश से हजारों की संख्या में सिख श्रद्घालु उमड़ते हैं। मीठे रीठे के चमत्कार के लिए प्रसिद्घ जोड़ मेले का शुभारंभ शनिवार को होगा। गुरुद्वारा प्रबंध समिति ने तीन दिनी जोड़ मेले की तैयारी पूरी कर ली है। मेले को लेकर अस्थाई पार्किंग का निर्माण कर लिया गया है। इसके अलावा गुरुद्वारे को आकर्षक तरीके से सजाया गया है। गुरुद्वारे में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, सितारगंज, नानकमत्ता, खटीमा, हल्द्वानी और रुद्रपुर आदि स्थानों से श्रद्घालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। जिला पंचायत ने अस्थाई शौचालयों का निर्माण किया है। स्थानीय लोगों के अलावा बाहरी क्षेत्रों से आए व्यापारियों ने दुकानें लगानी शुरू कर दी है। गुरुद्वारे के प्रबंधक बाबा श्याम सिंह और कार सेवा प्रमुख तरसेम सिंह ने बताया कि 14 मई से तीन दिनी मेले का शुभारंभ होगा।