चित्रकला प्रतियोगिता में रितिका व प्रयास रहे प्रथम
एकेश्वर ब्लॉक के पब्लिक इंटर कॉलेज सुखरेत में आयोजित की गई प्रतियोगिता
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भारत की अध्यक्षता में होने जा रहे जी-20 शिखर सम्मेलन के अवसर पर एकेश्वर ब्लाक के पब्लिक इंटर कालेज में निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान चित्रकला प्रतियोगिता में रितिका व प्रयास ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, प्रतियोगिता के अव्वल विद्यार्थियों को शिक्षकों की ओर से सम्मानित भी किया गया।
प्रधानाचार्य पुष्कर सिंह नेगी ने बताया कि जी-20 समूह के देशों का शिखर सम्मेलन प्रगति मैदान नई दिल्ली में होने जा रहा है। इसकी अध्यक्षता प्रधानंत्री करेंगे। जी-20 समूह के देशों के 141 प्रतिनिधि इस शिखर सम्मेलन में प्रतिभाग करके साइबर सिक्योरिटी, पब्लिक इंफ्रास्ट्रकचर और डिजिल स्किलिंग जैंसे अहम मुद्दों पर मंथन करेंगे। मौके पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में रितिका ने प्रथम, सपना ने द्वितीय तथा ज्योति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में प्रयास रमोला ने प्रथम, तमन्ना ने द्वितीय और प्रियांशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में सूजल राणा पहले, पीयूष रमोला दूसरे तथा अमन नेगी व दीया संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। इस मौके पर प्रधानाचार्य पुष्कर सिंह नेगी ने सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।