जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय महाविद्यालय चौबट्टाखाल में छात्रसंघ चुनाव के लिए प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी हो चुकी है। इस दौरान सचिव व विश्व विद्यालय प्रतिनिधि पद के लिए मात्र एक-एक विद्यार्थी ने ही नामांकन दर्ज किया। ऐसे में सचिव पद पर रितिका व विश्व विद्यालय प्रतिनिधि पद की जिम्मेदारी टीषा को मिलना तय है।
गुरुवार को महाविद्यालय में प्रत्याशियों के नाम की अंतिम सूची जारी हुई। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. मुरलीधर कुशवाहा व छात्रसंघ चुनाव प्रभारी डा. सुनील कुमार ने कहा कि अध्यक्ष पद के लिए करिश्मा व मयंक सिंह, उपाध्यक्ष के लिए हिमानी व दिया और कोषाध्यक्ष पद के लिए दीप्ति व साक्षी ने नामांकन दर्ज किया था। जांच में सभी के नामांकन पत्र सही पाए गए। वहीं, सचिव व विश्वविद्यालय पद के लिए केवल एक-एक नामांकन पत्र ही दाखिल किया गया। ऐसे में सचिव पद पर रितिका व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर टिषा का निर्विरोध निर्वाचन तय है। बताया कि 27 सितंबर को महाविद्यालय में मतदान होंगे। इस दौरान विद्यार्थियों को मतदान प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर पीठासीन अधिकारी डा. श्रवण कुमार, मतदान अधिकारी डा. भरत पाल सिंह आदि मौजूद रहे।