सीवर का पानी घरों में घुसने पर भड़कीं ऋतु खंडूड़ी भूषण, अधिकारियों को लगाई फटकार
– रिफ्यूजी कॉलोनी में करीब 15 दिनों से लोग जूझ रहे थे समस्या से
-ऋतु खंडूड़ी भूषण ने मौके पर बुलाए जल संस्थान व नगर निगम के अधिकारी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नजीबाबाद रोड पर रिफ्यूजी कॉलोनी के लोग करीब 15 दिनों से सड़क व घरों में बह रहे सीवर लाइन के गंदे पानी से परेशान थे। लोगों ने अधिकारियों से मामले की शिकायत भी की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बुधवार को जब कोटद्वार विधानसभा सीट से जीतीं भाजपा की ऋतु खंडूड़ी भूषण को इस संबंध में जानकारी मिली तो उन्होंने मौके पर ही जल संस्थान व नगर निगम के अधिकारियों को बुलाया और दो घंटे के अंदर समस्या के निस्तारण के निर्देश दिए।
बुधवार को दिन में करीब 12 बजे ऋतु खंडूड़ी भूषण ने रिफ्यूजी कॉलोनी में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने देखा कि सड़क पर सीवर का गंदा पानी बह रहा है, जिससे स्कूली बच्चों के साथ ही आमजन को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने शिकायत की कि कई बार यह सीवर का पानी घरों में भी घुस जाता है। अधिकारियों से शिकायत की जाती है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती। ऋतु खंडूड़ी भूषण ने जल संस्थान व नगर निगम के अधिकारियों को मौके पर बुलाया और जमकर फटकार लगाई। उन्होंने दो घंटे के भीतर समस्या के निस्तारण के लिए कहा। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त समस्या का निस्तारण किया गया।
कैप्शन:- फटकार के बाद सीवर लाइन की समस्या को ठीक करते कर्मचारी।
कैप्शन:- रिफ्यूजी कॉलोनी में बहता सीवर का गंदा पानी।