शांति इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिकोत्सव में रही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर शांति इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक श्रीमती ऋतु खंडूड़ी भूषण ने शिक्षा के साथ-साथ योग, खेल-कूद आदि अन्य पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए इन गतिविधियों में उनकी भागीदारी का होना अत्यंत जरूरी है। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में स्कूल के योगदान और समारोह में छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
भाबर क्षेत्र के दुर्गापुरी स्थित स्कूल परिसर में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खंडूड़ी भूषण, अति विशिष्ट अतिथि अनिल बलूनी ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सांसद अनिल बलूनी ने स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती शांति मिश्रा व प्रधानाचार्य आदित्य मिश्रा द्वारा भाबर क्षेत्र में उच्च स्तर की शिक्षा व्यवस्था सुलभ कराने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे शिक्षण संस्थान बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इस अवसर पर महापौर एवं पूर्व विधायक शैलेंद्र सिंह रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह रावत, प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला, ऋषि कंडवाल, मुन्नालाल मिश्रा, ऐश्वर्य राजगौरव नौटियाल, जगमोहन रावत, लक्ष्मण बिष्ट आदि ने विचार रखे। समारोह में स्कूल के छात्र-छात्राओं की रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया और जमकर तालियां बटोरीं। लोकनृत्य, नाटिका और योग प्रदर्शन जैसे कार्यक्रम प्रमुख रूप से आकर्षण का केंद्र रहे। सामाजिक कार्यकर्ता उमेश त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुए समारोह के माध्यम से महिला सशक्तिकरण और समग्र शिक्षा के महत्व को उजागर किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के स्टाफ, छात्र-छात्राओं के अलावा बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन आदित्य मिश्रा ने किया।