कमलेश्वर महादेव मंदिर में खड़ दिया अनुष्ठान की तैयारियां जोरों पर
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर : श्रीनगर के प्रसिद्ध कमलेश्वर महादेव मंदिर में कार्तिक शुक्ल चतुर्दशी पर छ: नवंबर को खड़ दीया अनुष्ठान होगा। संतान प्राप्ति की कामना को लेकर अनुष्ठान में शामिल होने के लिए अभी तक 92 निसंतान दंपतियों ने पंजीकरण करा दिया है। जबकि पंजीकरण की प्रक्रिया अभी जारी है। अनुष्ठान को लेकर मंदिर के रंग रोगन व अन्य तैयारियां जोरों पर हैं।
कमलेश्वर महादेव मंदिर में कार्तिक शुक्ल चतुर्दशी पर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले खड़ दीया अनुष्ठान का श्रद्धालुओं को बेसब्री से इंतजार रहता है। मान्यता है कि जो भी श्रद्धालु निसंता दंपत्ति इस दिन यहां पर खड़ दीया अनुष्ठान में शामिल होकर संतान प्राप्त की कामना भगवान कमलेश्वर महादेव से करते हैं उन्हें अवश्य ही संतान की प्राप्त होती है। खड़ दीया अनुष्ठान के बाद संतान प्राप्त होने पर प्रतिवर्ष कई श्रद्धालु भी यहां पहुंचते हैं। मंदिर के महंत आशुतोष पुरी ने बताया कि छह नवंबर को बैकुंठ चतुर्दशी के अवसर पर यहां खड़ दीया का कार्यक्रम होगा। उन्होंने कहा कि खड़ दीया में शामिल होने के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया जारी है। जबकि 92 दंपत्तियों की ओर से अभी तक पंजीकरण करा दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अनुष्ठान को विधि विधान एवं सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां की जा रही हैं। इस बार हवन कुंड भी नया बनाया गया है। कहा इस दिन सहस्त्र कमल से भगवान कमलेश्वर महादेव का पूजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नव नियुक्त ज्योतिष पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी महाराज को भी इस बार आमंत्रित किया गया है।