उत्तराखंड की पहली महिला विस अध्यक्ष बनने पर ऋतु का सम्मान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कालागढ़ में विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पहुंची ऋतु खंडूड़ी भूषण का स्थानीय लोगों व भाजपा कार्यकत्र्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्हें उत्तराखंड की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष बनने पर सम्मानित भी किया गया।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कार्यकत्र्ताओं के जोश एवं परिश्रम से उन्हें विधानसभा अध्यक्ष बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड विकास के नए आयाम छूएगा। जनता ने जो भरोसा प्रचंड जीत के साथ उन पर जताया है, उस पर वह पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास करेंगी। इस दौरान कालागढ़ के क्षेत्रवासियों द्वारा सरकारी सुविधाओं का लाभ न मिलने व कालागढ़ को राजस्व ग्राम या ग्राम पंचायत बनाए जाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष को मांग पत्र सौंपा गया। वहीं, सहकारी बैंक खोलने के लिए भी उन्होंने विस अध्यक्ष से आग्रह किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने भी लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि कालागढ़ के लोगों को सभी सरकारी सुविधाओं एवं सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। साथ ही क्षेत्र में सहकारी बैंक खुलवाए जाने के लिए सहकारी मंत्री से वार्ता भी करेंगी। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष योगेश, मंडल महामंत्री अशोक चौहान, मंडल महामंत्री शंकर द्विवेदी, शंकर सिंघल, मीनाक्षी चौधरी, बबीता, नीलम चौहान, ज्योति, पूजा राकेश कटारिया, प्रीतम सिंह, प्रदीप गुप्ता, रामकुमार, रामशरण, सीपी सिंह, कोमल, संजय सैनी, डीपी सिंह, गीता, ममता, जगदीश, अशोक, अनीता, ममता आदि मौजूद रहे।