भारी बारिश से उफान पर आए नदी नाले, सहमे रहे लोग
-रविवार सुबह हुई भारी बारिश से नदी नालों का बढ़ा रहा जलस्तर
– उफान पर बने नाले के आसपास पिकनिक मना रहे पर्यटकों को पुलिस ने दौड़ाया
जयन्त प्रतिनिधि
कोटद्वार। कोटद्वार व आसपास के क्षेत्र में रविवार सुबह हुई बारिश से नदी नाले उफान पर आ गए। अचानक बढ़े नदी नालें के जलस्तर से आसपास के लोग पूरी तरह सहम गए। नजीबाबाद बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग के कोटद्वार दुगड्डा के बीच पांचवे मील के समीप बहने वाले रपटे के आसपास पिकनिक मना रहे बाहरी राज्य के पर्यटकों को पुलिस ने दौड़ाया। वहीं, बारिश के कारण पनियाली गदेरे के साथ कई अन्य नदियों का जलस्तर भी बढ़ा हुआ था।
सुबह करीब छह बजे कोटद्वार व आसपास के क्षेत्र में बारिश का दौर शुरू हो गया था। करीब साढ़े नौ बजे तक हुई बारिश से क्षेत्र के नदी नाले उफान पर आ गए। पनियाली गदेरा, मालन नदी, सुखरो नदी व खोह नदी में दोपहर तक जलस्तर बढ़ा हुआ था। नजीबाबाद-बुअखाल राष्ट्रीय राजमार्ग पांचवे मील के समीप बह रहे रपटे के आसपास कई पर्यटक पिकनिक मना रहे थे। कई पर्यटक बहते हुए पानी के साथ अपनी सेल्फी लेते हुए दिखाई दिए। मौके पर पहुंची दुगड्डा पुलिस ने वहां मौजूद पर्यटकों को कोटद्वार की ओर दौड़ाया। इस दौरान कई पर्यटकों ने पुलिस की कार्रवाई का भी विरोध किया, लेकिन पुलिस की सख्ती के आगे उनकी एक न चल सकी।