दो नवंबर को शुरू होगा रिवर राफ्टिंग एक्सपीडिशन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : आगामी दो नवंबर को महिला सशक्तिकरण एवं स्वच्छ और निर्मल गंगा अभियान के तहत बीएसएफ की महिला टीम की रिवर राफ्टिंग एक्सपीडिशन का शुभारंभ होगा। गंगा की लहरों पर यह अभियान देवप्रयाग संगम स्थल से शुरू होगा। बीएसएफ के इस अभियान में नमामि गंगे परियोजना सहयोग कर रही है।
बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट हेमंत कोठियाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आजादी का अमृत काल के तहत क्लीन गंगा नाऊ एंड फॉरएवर के संदेश के तहत गंगा नदी में गंगोत्री से गंगा नगर तक रिवर राफ्ंिटग एक्सपीडिशन आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान में बल की 20 महिला सदस्य प्रतिभाग कर रही हैं। अभियान दो नंवबर से 24 दिसंबर तक चलेगा। 02 नवंबर को एक्सपीडिशन दल को देवप्रयाग संगम स्थल पर बल के महानिरीक्षक राजा बाबू सिंह हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व संस्कृत विश्वविद्यालय देवप्रयाग में अभियान के उद्देश्य के संबंध में कार्यक्रम आयोजित होगा।